मारुति कार खरीदने पर सस्ता लोन देगा IndusInd Bank
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
मारुति सुजुकी और निजी क्षेत्र के IndusInd Bank के बीच करार हुआ है। इसमेंं बैंक कार खरीदारों को सस्ती दर पर लोन मुहैया कराएगा। बैंक में कार लोन को बहुत ही सरल और सुगम बनाने की बात कही है। COVID-19 को देखते हुए इंडसइंड बैंक कम EMI योजना, स्टेप-अप और बैलून पेमेंट के विकल्प और वाहनों के लिए सड़क पर 100% वित्त पोषण सहित विभिन्न प्रकार के फाइनेंस ऑप्शन दे रही है।