श्रावस्ती में इनोवा कार पेड़ से टकराई, 6 की मौत; 8 घायल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: pd
इकौना के सीताद्वार के पास एनएच-730 पर एक इनोवा गाड़ी के पेड़ से टकराने पर हुए भीषण हादसे में 6 यात्रियों की मौत हुई और 8 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का प्राथमिक उपचार कर बहराइच रेफर किया गया। पुलिस राहत और बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर है। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। गाड़ी लुधियाना से सवारियां लेकर करमोहना तेंदुआ पंडित आ रही थी।
