खुलासा: जलती सिगरेट के चलते लगी थी देहरादून शताब्दी में आग
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
सीआरएसई कोचिंग शैलेंद्र सिंह, सीईएसई वीना सिन्हा, सीओएम-जी नीरज सहाय और सीएससी आरपीएफ पंकज गंगवार की जांच में सामने आया है कि 13 मार्च को नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस के सी-5 कोच में आग लगी थी। ये आग जलती हुई सिगरेट के कारण लगी थी। सिगरेट एक यात्री ने ट्रेन के शौचालय के कूड़ेदान में डाली थी। वहीं से आग फैली। हालांकि सीसीटीवी में उस यात्री की पहचान नहीं हुई।
