x

300 मौतों के बाद ईरान सरकार ने किया मॉरैलिटी पुलिसिंग खत्म करने का फैसला

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: newsweek

ईरान में सरकार ने मॉरैलिटी पुलिसिंग खत्म करने का फैसला किया। ईरान में 16 सितंबर को 22 साल की स्टूडेंट महसा अमिनी की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद शुरू हुए हिजाब विरोधी प्रदर्शनों में करीब 300 लोग मारे गए और हजारों लोग गिरफ्तार हुए। मॉरल पुलिस उन पर सख्त कार्रवाई करती है जो देश के इस्लामी कानून के हिसाब से कपड़े नहीं पहनते या शरिया कानून को तोड़ते हैं।