ईरान ने मस्जिद पर हमला करने वाले 2 आतंकियों को दी सरेआम फांसी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Ndtv
ईरान की शिया मस्जिद में पिछले साल अक्टूबर में हमला करने वाले 2 आतंकियों को शनिवार को सार्वजनिक फांसी दी गई। शिराज शहर में सुबह-सुबह फांसी दी गई। सुनवाई के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि वो अफगानिस्तान में आतंकी संगठन आईएसआईएस के संपर्क में थे। उन्होंने शाह चेराग मस्जिद पर हमला करने में आतंकियों की मदद की थी। आरोपियों का नाम मोहम्मद रमेज रशीदी और नईम हशेम घोटाली है।
