ईरानी महिला ने बैन के बावजूद मस्जिद में गाना गाया
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
ईरान में सार्वजनिक जगहों पर गाना बैन होने बावजूद एक महिला ने ईरान के इशफान शहर में गाना गाया। ईरान में महिलाओं के मानवाधिकारों पर काम करने वाली एक्टिविस्ट मासिह अलिनेजद ने ये वीडियो शेयर किया। मासिह ने लिखा कि इतनी हिम्मत वाली औरतें ही एक दिन ईरान के महिला विरोधी लोगों को सत्ता से बाहर करेंगी। दरअसल, महिला ने ये गाना शहर की सबसे ऐतिहासिक मस्जिद में ये गाया।
