सिंगापुर में आईएसआईएस की समर्थक महिला गिरफ्तार, पति ने बनाया था कट्टरपंथी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
आईएसआईएस के विदेशी समर्थकों के साथ संपर्क में रहने के कारण सिंगापुर में एक महिला को गिरफ्तार किया गया। 34 वर्षीय गृहिणी को सिंगापुर के सख्त आंतरिक सुरक्षा कानून के तहत पकड़ा गया। उसका व्यवहार कट्टरपंथी हो गया था और वह लगातार आतंकी संगठन के हिंसक कार्यों का समर्थन कर रही थी। एक अंशकालिक स्वतंत्र धार्मिक शिक्षक रुकैया रामली को 2 पहले गिरफ्तार हुए उसके मलेशियाई पति मोहम्मद फिरदौस कमाल ने ही कट्टरपंथी बनाया था।
