इजरायल में पुरातत्वविदों को मिला 5 हजार साल पुराना न्यूयॉर्क जैसा मॉर्डन शहर
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Assaf Peretz/Israel Antiquities Authority
हालहि में इजराइल के पुरात्वविदों ने दावा किया है कि उन्हें इजरायल में तेल अवीव के करीब जमीन के नीचे एक 5 हजार साल पुराने शहर के अवशेष मिले हैं. वहीं माना जा रहा है कि यह अपने काल में सबसे बड़ा शहर था, जहां किला, मंदिर व कब्रिस्तान की व्यवस्था थी. वहीं जानकारों ने इसे एक कॉस्मोपोलिटन और प्लैन्ड शहर बताया है. अनुमान के मुताबिक 160 एकड़ में फैले इस शहर में करीब 6,000 लोग रहा करते थे.
