इजरायली सेना ने 3 फलस्तीनी मार गिराए, शरणार्थी शिविरों पर छापेमारी जारी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: sandiego union tribune
इजरायली सेना ने बीते दिन 3 फलस्तीनी मार गिराए। कब्जे वाले पश्चिमी किनारे के जेनिन शरणार्थी कैंप पर छापे के दौरान इजरायली सेना ने यह कार्रवाई की। इजरायल की दर्जनों बख्तरबंद गाड़ियों ने कैंप पर छापा मारा था। इन मौतों के खिलाफ फलस्तीनियों ने हिंसक प्रदर्शन किया। कुछ दिन पहले फलस्तीनियों के हमले में 19 लोगों की मौत हुई। जिसके बाद से इजरायल शरणार्थी शिविरों से गिरफ्तारी कर रहा है।