x

इटली के एंटीट्रस्ट वॉचडॉग ने एपल और अमेजन पर 22.5 करोड़ डॉलर का लगाया जुर्माना

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: business tech

इटली के एंटीट्रस्ट वॉचडॉग ने एपल और अमेजन पर 22.5 करोड़ डॉलर (1,676 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है। दोनों कंपनियों पर यह जुर्माना एपल और बीट्स ब्रांड के उत्पादों की बिक्री में प्रतिस्पर्धा नियमों के उल्लंघन पर लगाया गया है। अमेरिका के टेक दिग्गजों के बीच 2018 में हुए समझौते में एपल और बीट्स के उत्पादों को केवल चुनिंदा विक्रेता ही अमेजन की इटालियन साइट Amazon.it पर बेच सकते थे।