केंद्र के साथ वार्ता के बाद आईटीएलएफ ने सामूहिक अंतिम संस्कार को रोका
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: News 18
आईटीएलएफ ने गृह मंत्रालय के साथ बातचीत के बाद मणिपुर में आदिवासी पीड़ितों के सामूहिक दफन पर रोक लगा दी। आईटीएलएफ ने पहले घोषणा की थी कि शवों के सामूहिक अंतिम संस्कार आज चुराचांदपुर के हाओलाई खोपी के पास एस बोलजांग में किया जाएगा। गृह मंत्रालय से चर्चा के बाद संगठन ने दफन को पांच दिन के लिए टाल दिया। हालांकि, उन्होंने कहा कि सरकार पांच मांगों पर लिखित आश्वासन दे।