x

60 मीटर लंबी और 44 इंच चौड़ी साड़ी पर 13 भाषाओं मे लिखा गया 'जय श्रीराम'

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Amar Ujala

आंध्र प्रदेश के धर्मावरम के एक बुनकर जुजारू नागराजू ने 60 मीटर लंबी और 44 इंच चौड़ी सिल्क की साड़ी पर 13 भाषाओं ने 'जय श्रीराम' लिखा। साड़ी को तैयार करते हुए उस पर 32,200 बार जय श्रीराम लिखा गया है। साड़ी को नागराजू ने 'राम कोटि वस्त्रम' नाम दिया गया। बता दें साड़ी पर रामायण के सुंदरकांड से संबंधित भगवान राम के 168 अलग-अलग चित्र भी बनाए गए हैं।