जापान में तूफान 'हगिबीस' ने मचाई तबाही, 1 की मौत और 70 घायल
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
इन दिनों जापान में तूफान हगिबीस ने दस्तक दे दी है. इस तूफान में अब तक 1 की मौत और करीब 70 लोग घायल हो गए हैं. वहीं शनिवार शाम को तट से टकराने के बाद भारी बारिश और भूस्खलन जैसे हालात पैदा हो गए हैं. तूफान से बचने के लिए जापान सरकार ने पुख्ता इंतजाम किए हैं और एडवाइजरी भी जारी की है. हालांकि देश के प्रमुख द्वीप होंशू में भूस्खलन की आशंका जताई जा रही है.
