हजारों डॉलर खर्च कर जापानी शख्स बना कुत्ता
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: The News
जापान में एक शख्स 22 हजार डॉलर खर्च कर कुत्ता बना और रविवार सुबह पहली बार मॉर्निंग वॉक पर निकला। इस दौरान दूसरे कुत्तों ने उस पर आक्रमण भी किया। कुत्ता बने युवक का नाम टैको है। उसने महंगी सर्जरी कराकर कुत्ते का रूप ले लिया। टैको का बचपन से ही जानवर बनने का शौक था। ज़ेप पेट कंपनी ने इस जापानी शख्स को कुत्ता बनाने में मदद की है।
