x

जापानी कंपनी के रोबोट ने 0.305 सेकंड में हल किया रूबिक क्यूब, बना विश्व रिकॉर्ड

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

अब तक आपने मनुष्यों को रूबिक क्यूब को हल करके विश्व रिकॉर्ड बनाने की खबरें सुनी होगी, लेकिन अब इस प्रतिस्पर्धा में रोबोट भी शामिल हो चुके हैं। जापान के मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक कॉर्पोरेशन नामक कंपनी के इंजीनियरों की एक टीम ने ऐसा रोबोट बनाया, जिसने रूबिक क्यूब को हल करने वाले सबसे तेज रोबोट का रिकॉर्ड बनाकर गिनीज बुक में कंपनी का नाम दर्ज करा दिया। रूबिक क्यूब को हल करने में रोबोट को महज 0.305 सेकंड लगे।