PIA प्लेन क्रैश मामले की जांच के लिए गठित की गई JIT
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
पाकिस्तान सरकार ने कराची में हुए विमान हादसे की जांच के लिए एक JIT का गठन किया है। PIA विमान दुर्घटना की जांच के लिए FIA के अधिकारी शामिल है। वहीं FIA के एक अधिकारी ने कहा, 'FIA के आव्रजन लाहौर के अतिरिक्त निदेशक इमरान याक़ूब के नेतृत्व वाली तीन सदस्यीय JIT को सर्वोच्च प्राथमिकता पर मामले को अंतिम रूप देने और जल्द सरकार को रिपोर्ट सौंपने का काम सौंपा गया है।'