ब्रिटेन की सबसे कम उम्र की नानी बनीं केली, 14 वर्षीया बेटी ने दिया था बच्चे को जन्म
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Dainik Bhaskar
30 वर्षीया एक ब्रिटिश महिला को 'ब्रिटेन की सबसे कम उम्र की नानी' बताया जा रहा है। वेस्ट लंदन में रहने वाली केली की 14 वर्षीया बेटी स्काई साल्टर ने 2018 में उनकी बेटी ने बच्चे को जन्म दिया था। आज स्काई 18 साल की हो गई हैं। जब उन्हें पता चला था तो स्काई 36 सप्ताह की प्रेग्नेंट थी। इसके बाद इमोशनल होकर उसकी डिलीवरी का फैसला लिया गया।