जानें क्यों तुर्किये में आते है इतने भूकंप? वर्ष 2020 में 33,000 बार हिली थी धरती
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Deccan Herald
तुर्किये और सीरिया में आज अलसुबह आए तेज भूकंप से हजारों के करीब जानें जा चुकी हैं। फिलहाल, मृतकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। दरअसल, तुर्किये एक भूकंप प्रभावित देश है। आप चौंक जाएंगे लेकिन ये सच है कि तुर्किये में वर्ष 2020 में 33,000 बार भूकंप आया था। तुर्किये 4 टेक्टोनिक प्लेटों पर टिका है और एक प्लेट के हिलने भर से यहां भूकंप आ जाता है।