बलूचिस्तान के पंजगुर में लैंडमाइन ब्लास्ट, सात की मौत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Siasat
पाकिस्तान में एक सुरंग में विस्फोट हो गया। हादसे में सात लोगों की मौत हुई। हादसा पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रात में हुआ। डिप्टी कमिश्नर अमजद सोमरो का कहना है कि बलागातर यूसी के चेयरमैन इश्तियाक याकूब कुछ लोगों के साथ शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। गाड़ी में एक रिमोट विस्फोटक उपकरण लगा हुआ था। गाड़ी जैसे ही बलगातर इलाके के चकर बाजार पहुंची, वैसे ही ब्लास्ट हो गया।