धरती से 39 करोड़ प्रकाश-वर्ष दूर सबसे बड़ा विस्फोट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
पुणे में भारत के विशाल मीटरवेव रेडियो टेलीस्कोप, नासा के चंद्रा एक्स-रे ऑब्जरवेटरी और यूरोपियन स्पेस एजेंसी के रेडियो टेलीस्कोप के जरिए खगोलविदों ने धरती से 39 करोड़ प्रकाश-वर्ष दूर ब्रह्मांड के सबसे बड़े विस्फोट का पता लगाया है। ओफियुकस आकाशगंगा समूह में हुए 'बिग बैंग' विस्फोट के बाद ये दूसरा बड़ा विस्फोट है। विस्फोट से आकाशगंगा गुच्छ एमएस0735+74 में हुए विस्फोट की तुलना में 5 गुना ज्यादा ऊर्जा निकली।
