लश्कर-ए-तयैबा का हाइब्रिड आतंकी व मददगार गिरफ्तार, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Zee news
बडगाम में शुक्रवार को पुलिस ने लश्कर-ए-तयैबा के एक हाइब्रिड आतंकी व उसके मददगार को गिरफ्तार किया है। उनसे एक चीन में निर्मित पिस्टल, राइफल की 35 गोलियां भी बरामद की गई हैं। पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने हाइब्रिड आतंकी और उसके मददगार को गिरफ्तार किया। आतंकी की शिनाख्त मुदस्सिर एजाज निवासी हैदरपोरा तथा मददगार सैयद मुनतहा मेहराज न्यू कॉलोनी ओमपोरा के रूप में हुई।
