अमेरिका में परिवार के हत्यारे भारतवंशी को उम्रकैद, आईटी पेशेवर ने कबूला गुनाह
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: India today
अमेरिका में 2019 में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या की बात कबूलने वाले भारतवंशी आईटी पेशेवेर शंकर नगाप्पा हांगुड को एक अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। अदालत ने कहा कि उसे सजा के दौरान पैरोल पर भी नहीं छोड़ा जा सकेगा। बता दें कि 55 वर्षीय हांगुड़ ने हत्या का जुर्म कबूल करते हुए कहा था कि उसने यह कदम आर्थिक तंगी की वजह से उठाया है।
