x

आकाशीय बिजली ने बनाया रिकॉर्ड, दिया गया 'मेगाफ्लैश' नाम, 768 किलोमीटर दूरी तय की

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Gobal News

अप्रैल 2020 में अमेरिका में चमकी बिजली को 'मेगाफ्लैश' का नाम दिया गया। वजह ये थी कि ये बिजली काफी देर तक चमकी। पुष्टि हालांकि अब आकर हुई है। वर्ल्ड मेट्रोलॉजिकल ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक, बिजली इतनी लंबी थी कि अमेरिका के तीन प्रांतों में दिखी थी। बता दें टेक्सास से लेकर मिसीसिपी तक 768 किलोमीटर तक के इलाके में बिजली चमकी थी। यह करीब 17.1 सेकंड्स तक दिखी थी। इसने 60 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।