शराब की बोतल में भरा था कीटनाशक, पीकर 2 मजदूरों की मौत
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
पंजाब के सुल्तानपुर लोधी में शराब की बोतल में भरा कीटनाशक पीने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीसरे मजदूर की हालत गंभीर है। पुलिस के मुताबिक, घटना बाउपुर गांव की है। तीनों मजदूरों ने गलती से कीटनाशक को शराब समझकर पी लिया, जिससे यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान बिहार के निशान सिंह (60) और सुरो मंडल (45) के रूप में हुई है। पुलकित (42) का इलाज चल रहा है।