एक ऐसा एयरपोर्ट जहां हिंदू देवता और समुद्र मंथन का दिखाई देता है दृश्य, भारत में नहीं है ये
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Social Media
थाईलैंड की राजधानी बैंकाक के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर समुद्र मंथन का भव्य दृश्य एयरपोर्ट के मुख्य गेट पर लगाया गया है। यही नहीं इसी एयरपोर्ट पर भगवान विष्णु के वाहक गरुण की भी बड़ी सी प्रतिमा लगी है। इसी तरह इंडोनेशिया की राजधानी बाली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही गरुण पर सवाल विशाल भगवान विष्णु की प्रतिमा एक बिल्डिंग पर लगी नजर आती है। साथ ही इस देश में संस्कृत बोली जाती है।
