भारत में ही होगा 9B प्रीडेटर ड्रोन का रख रखाव-मरम्मत: पूर्व रक्षा सचिव
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Economictimes
पीएम मोदी की अमेरिकी राजकीय यात्रा के दौरान हुए रक्षा समझौते को देश के पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार ने ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा अमेरिका 31 एमक्यू 9बी प्रीडेटर ड्रोन बेचने के साथ इन्हें भारत में ही असेंबल करने और एक पूरी एमआरओ हब बनाने के लिए भी राजी है। यह ड्रोन उपयोग कर रहे कई देशों के सामने इनके रखरखाव, रिपेयर व ओवरहॉल के लिए भारत एक मजबूत विकल्प होगा।
