व्यक्ति ने बनाया दुनिया का सबसे लंबा ताश के पत्तों का घर, कायम किया विश्व रिकॉर्ड
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
बचपन में सभी ने ताश के पत्तों से घर बनाने का प्रयास किया होगा, लेकिन वह हर बार गिर जाता था। हालांकि, अमेरिका के रहने वाले एक वास्तुकार ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए दुनिया का सबसे लंबा ताश के पत्तों का घर बना डाला। उनकी इस कलाकृति के जरिए उन्होंने नया विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया है। इस व्यक्ति का नाम ब्रायन बर्ग है और वह कई सालों से अपने ही कायम किए हुए रिकॉर्ड तोड़ते रहते हैं।