पकड़ा गया लॉरेंस बिश्रोई और पंजाबी गायब मनकीरत को धमकी देने वाला
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Daily Pioneer
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की आईएफएसओ ने इंस्टागाम अकाउंट से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्रोई और प्रसिद्ध पंजाबी गायक मनकीरत औलख की तस्वीर के साथ धमकी देने वाले नाबालिग को पकड़ा है। आरोपी ने इंस्टागाम पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने के लिए खाता बनाकर धमकी दी थी। दरअसल, आरोपी सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध होना चाहता था। ऐसे में उसने गैंगवार 302 नाम से एक इंस्टागाम अकाउंट बनाया था।
