घर पर जा गिरा मिग-21 फाइटर जेट, तीन महिलाओं की मौत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
हनुमानगढ़ में सोमवार सुबह मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हो गया। फाइटर जेट बहलोल नगर इलाके में एक घर पर गिरा। इस घर में रहने वाली 3 महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पायलट सुरक्षित है। धमाके से पड़ोस के एक दूसरे मकान की छत गिर गई। मृतकों के नाम बशोकौर, बंतो और लीला देवी हैं। बता दें, पायलट राहुल अरोड़ा ने पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचाई।
