गुजरात छोड़ सभी राज्यों में फिर दो रुपये प्रति लीटर बढ़ीं दूध की कीमतें
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbytes
अमूल ने शनिवार को गुजरात को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध की कीमतों में एक बार फिर से दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान किया।मंहगाई की मार से परेशान देश की जनता को अब एक लीटर फुल क्रीम अमूल दूध के लिए 61 रुपये की जगह 63 रुपये देने होंगे। ये जानकारी गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ (GCIMMF) के प्रबंध निदेशक आरएस सोढ़ी ने दी।