पूर्वी इंफाल में नेता एल सुनिंद्रों के गोदाम में उपद्रवियों ने लगाई आग
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: The Wire
मणिपुर के पूर्वी इंफाल जिले के चिंगारेल में लोगों के एक समूह ने नेता एल सुनिंद्रो के एक निजी गोदाम में आग लगा दी है। जिससे वह जलकर राख में बदल गई है। पुलिस ने बताया है कि शुक्रवार की रात इसी जिले के खुरई में उपभोक्ता एवं खाद्य मंत्री की संपत्ति और आवास को भी नष्ट करने की कोशिश की गई, लेकिन समय पर उन्हें रोक लिया गया था।
