परभणी में तीन लोगों के साथ मॉब लांचिंग, नाबालिग की मौत, 4 आरोपी गिरफ्तार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Bharat Times
महाराष्ट्र में परभणी तहसील के उखलद गांव में भीड़ ने चोर समझकर तीन लोगों क्रिपानसिंग, गोरासिंग टाक और अरुणसिंग टाक को बुरी तरह पीटा। पिटाई से तीनों बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को भीड़ से बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इनमें से नाबालिग क्रिपानसिंग की मौत हो गई। पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, 4 की गिरफ्तारी हुई। बाकियों की तलाश जारी है।