दिल्ली में अगले 2 दिनों के अंदर दस्तक देगा मानसून, बारिश होने की संभावना- IMD
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को बताया कि मानसून अगले 2 दिनों के अंदर दिल्ली पहुंच जाएगा, जिसके बाद बारिश होने की उम्मीद है। IMD के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल मानसून ने 30 जून को राष्ट्रीय राजधानी में दस्तक दी थी, जबकि 2021 और 2020 में मानसून क्रमशः 13 जुलाई, और 25 जून को दिल्ली पहुंचा था। बता दें कि आमतौर पर स्थिति सामान्य रहने पर मानसून 27 जून तक दिल्ली पहुंच जाता है।