आज सुबह ओडिशा के धामरा बंदरगाह से टकरा सकता है 'यास'
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: zee news
बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान 'यास' बीते दिन बेहद गंभीर हो गया। तूफान ओडिशा के भद्रक जिले के धामरा बंदरगाह से आज सुबह टकरा सकता है। इस दौरान छह घंटे तक इसका असर रहेगा। दस लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया। राज्य में 860 स्थायी शिविरों तथा 6,200 अस्थायी गृहों की पहचान की गई। कल चक्रवात की स्थिति का जायजा लेने के लिए सीएम पटनायक ने एक बैठक की थी।
