राममंदिर की फर्श में लगेगा 95 हजार वर्गफीट से ज्यादा संगमरमर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
राममंदिर के भूतल की छत का काम पूरा होने के बाद अब फर्श के निर्माण की तैयारी चली रही है। इसके लिए फर्श की मैपिंग की जा रही है। राममंदिर की फर्श मकराना के संगमरमर से सजेगी। इसमें कुल 95,300 वर्गफीट संगमरमर का प्रयोग किया जाएगा। इसमें जो संगमरमर लगेगा उसकी मोटाई 35 एमएम होगी। फर्श में अलग-अलग आकार के संगमरमर लगेंगे, जिसके लिए इंजीनियर मैपिंग करने में जुटे हैं।
