अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: architectural digest
राष्ट्रपति भवन में मौजूद मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा। नाम अमृत महोत्सव के तहत बदला गया। उद्यान सालाना आम लोगों के लिए खुलता है। इस साल उद्यान 31 जनवरी से खुलेगा। उद्यान में ट्यूलिप और गुलाब की विभिन्न प्रजातियों के फूल हैं। उद्यान को बनाने के लिए एडविन लुटियंस ने काफी उद्यानों का अध्ययन किया था। उद्यान में पौधारोपण करीब एक साल में हुआ था।
