वीडियो शूट के लिए नैनीताल की झील में रसायन डालकर लगाई जा रही आग
Shortpedia
Content Team
Image Credit: twitter
उत्तराखंड के नैनीताल की झील में प्री वेडिंग फोटोशूट का चलन बढ़ गया है और इसके लिए झील तक को खतरे में डाल दिया जा रहा है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कुछ लोग प्री वेडिंग के लिए भीमताल की सातताल झील के आसपास आग जलाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो को साझा करते हुए कुछ यूजर ने लिखा कि वीडियो फिल्माने के लिए झील में रसायन डाला गया और उसमें आग लगा दी गई।