नासा ने जारी की मंगल ग्रह की गुफाओं-ज्वालामुखी की तस्वीर
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह की एक तस्वीर जारी की। इसमें लाल ग्रह की सतह पर एक रहस्यमय छेद नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक इससे मंगल ग्रह पर जीवन के कुछ सुराग मिल सकते हैं। अभी इसमें और अध्ययन की जरूरत है। इस तस्वीर के अलावा नासा ने पावोनिस मॉस नामक ज्वालामुखी की तस्वीर भी जारी की है, जिसकी धूल भरी ढलानों को इसमें दिखाया गया है।