नासा चंद्रमा पर कचरा करना चाहती है रीसायकल, तलाश रही नया तरीका
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
अंतरिक्ष एजेंसी नासा चंद्रमा पर कचरे के रीसायकल के लिए एक नया तरीका तलाश रही है। नासा चाहती है कि चंद्रमा पर लंबे मिशनों के दौरान कचरे को रीसायकल करने के लिए एक स्थाई समाधान निकाला जाए। एजेंसी इसके लिए लूना रीसायकल चैलेंज नामक एक प्रतियोगिता शुरू करेगी। इस पहल का उद्देश्य चंद्रमा की सतह पर और दबाव वाले चंद्र आवासों के अंदर उपयोग के लिए रीसाइक्लिंग समाधानों के डिजाइन और विकास को प्रोत्साहित करना है।