x

नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स की रिपोर्ट, कोरोना काल में 1.47 लाख बच्चों ने खोए माता-पिता

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: indian express

एनसीपीसीआर ने SC को बताया कि अप्रैल 2020 से अब तक देश के 1,47,492 बच्चों ने कोरोना और अन्य कारणों से माता-पिता में से किसी एक को या दोनों को खोया है। इसमें 76,508 लड़के, 70,980 लड़कियां और 4 ट्रांसजेंडर बच्चे शामिल हैं। एनसीपीसीआर ने कहा कि इसके आंकड़े राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा 'बाल स्वराज पोर्टल-कोविड केयर' पर 11 जनवरी तक अपलोड किए गए आंकड़ों पर आधारित हैं।