x

नौसेना ने देश में बने हैवी वेट टॉरपीडो का सफल परीक्षण किया

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Bhaskar

भारत में बने हैवी वेट टॉरपीडो की मंगलवार को कोच्चि में सफलतापूर्वक टेस्टिंग कर ली है। टॉरपीडो ने पानी के अंदर चलते हुए सीधे टारगेट को हिट किया। इंडियन नेवी ने कहा, यह भारतीय नौसेना और डीआरडीओ की अंडरवाटर डोमेन में बेहतरीन हथियार बनाने में एक मील का पत्थर है। इंडियन नेवी के पास पहले से ही एक हैवी वेट टॉरपीडो वरुणास्त्र है। जिसकी 2022 में टेस्टिंग की गई थी।