पॉक्सो में 99% अपराधों में बच्चियां पीड़ित: एनसीआरबी की रिपोर्ट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Aaj Tak
एनसीआरबी के मुताबिक, बीते वर्ष पॉक्सो के तहत दर्ज हुए 99% मामलों में बच्चियां पीड़ित रहीं। चाइल्ड राइट्स एंड यू ने एनसीआरबी के आंकड़ों का विश्लेषण किया, जिसमें पता चला कि बीते वर्ष देशभर में पॉक्सो के तहत करीब 28,327 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 28,058 मामलों में पीड़ित लड़कियां थीं। 14,092 मामलों में पीड़िताएं 16 से 18 वर्ष की किशोरियां थीं। 10,949 पीड़िताएं 12 से 16 उम्र की थीं।
