एनडीआरएफ कर्मियों का अदाना एयरपोट में गर्मजोशी से स्वागत, तुर्किये में चलाया था राहत एवम् बचाव अभियान
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
भूकंप से प्रभावित तुर्किये में एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन ‘ऑपरेशन दोस्त’ की सफलता के बाद शुक्रवार को वतन लौट आई। जवानों ने गाजीअंटेप के नूरदाग और 150 किलोमीटर दूर हतय क्षेत्र में सैकड़ों लोगों को नई जिंदगी देकर देश को गौरवान्वित कराया। तुर्किये के विभिन्न भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और खोज अभियान से लौटने के बाद भारत के एनडीआरएफ कर्मियों का अदाना एयरपोट में गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
