NHAI ने एनएच-143 को अपना मानने से ही किया इनकार
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
NHAI ने एनएच-143 को अपनी सड़क मानने से इंकार कर दिया है। एनएचएआई ने कहा, 'यह सड़क अब झारखंड सरकार के रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के अंडर में है। वही इसकी मरम्मत करता है। एनएचएआई का यह जवाब सिमडेगा के श्रीकांत श्रीवास्तव की ओर से भारत सरकार के पीजी पोर्टल में उठाए गए सवाल के जवाब में आया है। बता दें पीजी पोर्टल केंद्र सरकार का एक शिकायत प्लेटफार्म है।