एनसीबी द्वारा गिरफ्तार 11 ईरानियों की ड्रग्स तस्करी की जांच में जुटी एनआईए
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Indian Express
एनआईए और एनसीबी ने चेन्नई तट से शनिवार को 11 ईरानियों को पकड़ा था। अब इनके खिलाफ नशीली दवाओं की तस्करी की जांच शुरू हुई। जब्त की गई नाव में कुछ नहीं मिला। हालांकि, आशंका है कि इन्होंने ड्रग्स समुद्र में फेंक दी होगी। एनआईए ने ड्रग्स के स्रोत, भारत में प्रवेश बिंदु और क्या कोई संगठन ड्रग्स की तस्करी में शामिल था, इस पर भी जांच शुरू की है।
