ओक्लाहोमा में तुलसा मेडिकल बिल्डिंग में गोलीबारी में 4 लोग मारे गए
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Yahoo News
अमेरिकी राज्य ओक्लाहोमा में बुधवार को तुलसा मेडिकल बिल्डिंग में गोलीबारी में 4 लोग मारे गए। तुलसा पुलिस विभाग के उप प्रमुख एरिक डगलिश ने बताया कि मृतकों में शूटर शामिल नहीं है। शूटर के मारे जाने की खबर है। हमले की वजह साफ नहीं है। बंदूकधारी ने हैंडगन और राइफल से फायर किया था। हमला बफ़ेलो सुपरमार्केट में एक श्वेत व्यक्ति द्वारा गोली मारने के दो सप्ताह बाद हुआ।
