असम में ओएनजीसी की साइट से 3 कर्मचारी अगवा, उल्फा (आई) समूह पर शक
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
ओएनजीसी के 3 कर्मचारियों का असम में शिवसागर जिले के लकवा फील्ड से अज्ञात सशस्त्र उग्रवादियों ने अपहरण किया। ओएनजीसी की रिग साइट से अगवा किए गए लोगों में ओएनजीसी के 3 कर्मचारी, जिनमें दो सहायक कनिष्ठ अभियंता (उत्पादन) और एक कनिष्ठ टेक्नीशियन (उत्पादन) शामिल हैं। उनके नाम एमएम गोगोई, रितुल सैकिया और अलकेश सैकिया है। अपहरणकर्ता के चरमपंथियों के प्रतिबंधित उल्फा (आई) समूह से संबंधित होने का संदेह है।
