x

भूखमरी की कगार पर खड़ा पाक, बचा है सिर्फ 20 दिन का गेहूं, इमरान पर हमलावर विपक्ष

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

तेजी से खत्म होते गेहूं के स्टॉक के चलते इमरान सरकार विपक्षियों के निशाने पर है। पाक में सिर्फ 20 दिन का गेहूं का स्टॉक बचा है। बिलावल भुट्टो जरदारी बोले- पहले पाकिस्तान गेहूं का उत्पादक था। अब गेहूं आयात करना पड़ रहा है। सरकार की नीतियां भी गेहूं के उत्पादन को हतोत्साहित कर रही हैं। बिलावल ने लोगों को तीन साल में तीसरी बार गेहूं की जबर्दस्त कमी के लिए तैयार रहने को कहा।