केप वर्डे के किनारे पर सेनेगल प्रवासियों की नाव डूबी, 60 से अधिक लोगों की मौत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: the national news
पश्चिम अफ्रीका के देश केप वर्डे द्वीप समूह के किनारे पर सेनेगल से आए प्रवासियों की नौका समुंद्र में डूबने से 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई। इंटरनेशनल माइग्रेशन ऑर्गनाइजेशन ने बताया कि इस हादसे में 63 लोगों की मौत हो सकती है, और 38 लोगों को बचाया गया है, जिसमें चार बच्चे भी शामिल हैं। नौका को 150 समुंद्री मील दूर अटलांटिक महासागर में देखा गया था।