'टाइटैनिक' में पहने गए ओवरकोट की हो रही नीलामी, लाखों रुपये में बिकने की उम्मीद
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
1997 में रिलीज हुई जेम्स कैमरून की फिल्म 'टाइटैनिक' में लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में केट ने रोज का किरदार निभाया था। उस दौरान फिल्म में उन्होंने एक ओवरकोट पहना था, जिसकी अब नीलामी हो रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि नीलामी में यह कोट 83 लाख रुपये से ज्यादा में बिक सकता है।